Circle Rate in Muzaffarpur – मुजफ्फरपुर जिले के जमीन का सर्किल रेट को कैसे जाने

Circle Rate in Muzaffarpur – यदि आप मुजफ्फरपुर जिले के किसी भी जमीन का सरकारी रेट (MVR Circle Rate Muzaffarpur) को पता करना चाहते हैं. तो आप राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपने घर बैठे ही ऑनलाइन मुजफ्फरपुर जिले के जमीन का सर्किल रेट को पता कर सकते हैं.

यहाँ पर इस पोस्ट में आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन का सरकारी रेट मुजफ्फरपुर का ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. इसकी पूरी जानकारी विस्तार से नीचे स्टेप गई स्टेप दी गई हैं.

सर्किल रेट क्या होता हैं?

आप जब भी कोई जमीन खरीदते हैं. तो उस जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं. रजिस्ट्री करवाते समय जो आपको रजिस्ट्री चार्ज और स्टाम्प शुल्क लगता हैं. इस शुल्क की गणना आपके जमीन के सर्किल रेट के आधार पर ही की जाती हैं. यह सर्किल रेट सरकार या स्थानीय प्रधिकरण द्वारा तय किया जाता हैं. इसे जमीन का न्यूनतम मूल्य भी कहा जाता हैं. सर्किल रेट से कम पर किसी जमीन की खरीद बेच नहीं हो सकती हैं.

जब आप जमीन के सर्किल रेट को जान जाते हैं. तब आपको उस जमीन के रजिस्ट्री करवाते समय कितनी रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प शुल्क एवं अन्य शुल्क देना पड़ेगा इसकी गणना आसानी से कर कर पाते हैं.

वर्तामान समय में रजिस्ट्री फी सर्किल रेट (MVR) का 2 प्रतिशत और स्टाम्प ड्यूटी MVR का 6 प्रतिशत हैं. अतिरिक्त शुल्क (Additional Stamp Duty) MVR का 2 प्रतिशत होता हैं. जो ग्रामीण क्षेत्र पर नहीं लगता हैं. यह सिर्फ शहरी क्षेत्र पर लगता हैं.

मुजफ्फरपुर जिले के जमीन का सर्किल रेट को कैसे जाने

Step 01 – मुजफ्फरपुर जिले के जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाना होगा.

Step 02 – जब वेबसाइट Open हो जाती हैं. आपको होम पेज पर “View MVR” का सेक्शन दिखाई देगा. प्रोपर्टी या जमीन का सर्किल रेट जानने के लिए View MVR पर क्लिक करें.

MVR Bihar

Step 03 – इस पेज पर आपसे कुछ विवरण को दर्ज करने हैं. इन सभी को सही से दर्ज कर दें. जैसे –

  • पंजीकरण कार्यालय (Registration Office)
  • मंडल का नाम (Circle Name)
  • मौजा / थाना संख्या (Thana Code)
  • प्रकार (Land Type)

MVR Circle Rate Muzaffarpur

Step 04 – आपने जो उपर में डिटेल दर्ज किया हैं. उसका MVR (Minimum Value Register) क्या हैं. उसकी पूरी लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इस लिस्ट में आपको जमीन के प्रकार के अधार पर जमीन का रेट अलग – अलग दिखाई देता हैं जैसे –

  • Commerical N.H
  • Commerical Gramin Road
  • Residentaial Gramin Road
  • Commercial
  • Residential etc.

सर्किल रेट मुजफ्फरपुर

Related Posts

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ? बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें ?
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे ? दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 
जमीन की मालियत कैसे देखे ? स्टाम्प शुल्क क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या है ? जमीन रजिस्ट्री कैसे होती है ?
बिहार भूमि परिमार्जन कैसे चेक करें ? Bhulekh Patna

Leave a comment